पति पत्नी और बच्ची के फांसी पर झूलते मिले शव
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा इलाके में एक घर के भीतर पति पत्नी और बच्ची के शव फांसी पर झूलते मिले हैं!पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी है।30साल का मनीष केवट जो मजदूरी का काम करता था,उसकी गर्भवती पत्नी यशोदा उर्फ माही केवट 24साल और दो साल की बेटी आरोही की फंदे पर झूलती लाश मिली है,टी आई तेंदूखेड़ा रावेंद्र बागरी के साथ पुलिस मौके पर मौजूद है ।अभी तक मौके से कोई सुसाइट नोट या सुसाइट की वजह निकलकर सामने नहीं आई है।……
पुलिस के द्वारा परिजनों को बुलाकर शवों को उतारा गया सबको अस्पताल ले जाने के लिए समय पर कोई वाहन नहीं मिला वाहन ढूंढने में डेढ़ 2 घंटे लग गए फिर कहीं जाकर ऑटो से तीनों शवों को अस्पताल भेजा गया
नगर पंचायत तेंदूखेड़ा में शव वाहन न होने के कारण भी देर हुई यह चर्चा का विषय है कि इतने बड़े नगर में नगर पंचायत के पास शव वाहन नहीं है इस विषय में नगर पंचायत सीएमओ पीयूष अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया शव वाहन का प्रस्ताव बना लिया गया है वर्तमान में उपलब्ध नहीं है
तीनों शब्दों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां दो डॉक्टरों की पैनल डॉक्टर अमन सोनी और डॉक्टर प्रियांशु साहू के द्वारा तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया तत्पश्चात तीनों शव को परिजनों को सोपा
जैसे ही इस घटना की खबर दमोह एस पी को लगी तो घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की तथा तीनों शब्दों का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल के द्वारा करने का आदेश दिया इस संबंध में जब दमोह एसपी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है किस वजह से उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली यह जांच का विषय है पुलिस जांच कर रही है


