तेंदुखेड़ा में स्टेट हाइवे पर अतिक्रमण, ट्रैफिक ठप — पुलिस की शिथिलता पर सवाल

0
Spread the love


    तेंदुखेड़ा (तेंदुखेड़ा)।
    जिला दमोह (दमोह जिला) के नगर तेंदुखेड़ा के बीचों-बीच से गुजरने वाले सागर–जबलपुर स्टेट हाइवे क्रमांक 15 पर अवैध अतिक्रमण और लापरवाह व्यापारिक गतिविधियों ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह चरमरा दिया है। हाइवे किनारे बसे कुछ व्यापारी खुलेआम सड़क पर अनाज पलटकर खरीद-फरोख्त कर रहे हैं, वहीं 10–12 पल्लेदारों से बोरी भरने का काम कराया जा रहा है, जिससे आधी सड़क लगातार जाम रहती है।
    स्थानीय लोगों के अनुसार आज करीब दोपहर 1 बजे व्यापारी सुरेश पांडे ने अपनी दुकान के सामने सड़क पर लगभग 30 क्विंटल गेहूं खुले में फैलाकर दोबारा बोरियों में भरवाने का काम कराया। इस दौरान सड़क का बड़ा हिस्सा अवरुद्ध रहा, जिससे हाइवे पर गुजरने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और जाम की स्थिति बन गई।
    निवासियों का कहना है कि यह कोई एक दिन की घटना नहीं है। आए दिन कोई न कोई व्यापारी या व्यक्ति सड़क को अवैध रूप से अपने कब्जे में लेकर सामान लोडिंग–अनलोडिंग करता है। हाल के दिनों में तेंदुखेड़ा पुलिस की कार्यप्रणाली शिथिल नजर आ रही है, जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है।


      स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि स्टेट हाइवे पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, सड़क पर सामान रखने और लोडिंग–अनलोडिंग पर रोक लगे तथा नियमित ट्रैफिक निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

      About The Author

      प्रातिक्रिया दे

      आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *