बेरोजगार युवा यात्रा का दूसरा दिन, यात्रा को गांव गांव में मिल रहा समर्थन
दमोह जिले में युवाओं को रोजगार दिलाने और मायसेम फैक्ट्री नरसिंहगढ़ में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बेरोजगार युवा यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य जिले में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या की ओर प्रशासन और उद्योग प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करना है।
यात्रा के दौरान युवाओं ने रोजगार की मांग को बुलंद आवाज दी। यात्रा आज ऊमरी, सिमरी राजाराम, खिरिया, मड़ला पहुंची, जहां युवाओं ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रखीं। युवाओं का कहना है कि जिले में स्थापित बड़े उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए, जिससे पलायन रुके और क्षेत्र का समग्र विकास हो।
कवि चन्द्रभान सिंह लोधी ने बताया ने बताया कि 13 जनवरी को मायसेम फैक्ट्री नरसिंहगढ़ के प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें जिले के योग्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की ठोस मांग की जाएगी। जिले के हर कोने से युवाओं के रिज्यूम लिए जाएंगे और ज्ञापन के दिन फैक्ट्री के प्रबंधक को सौंपेंगे। जिला पंचायत सदस्य दृगपाल लोधी ने बताया कि हमारे जिले का युवा अन्य जिलों में पलायन क्यों करें इसलिए हमारी मांग है कि फैक्ट्री क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार दे। यात्रा में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक शामिल हैं, जो अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
एडवोकेट नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन से भी मांग की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर उद्योग प्रबंधन को स्थानीय युवाओं के हित में निर्णय लेने के निर्देश दे। उन्होंने बताया कि नेताओं की वजह से फैक्ट्री की मनमानी चल रही है। वरना फैक्ट्री की इतनी हिमाकत नहीं होती कि बाहरी युवाओं को रोजगार देते।
यात्रा में मुकेश पटेल, अरमान पटेल, काशीराम पटेल, गोरेलाल पटेल, धर्मेंद्र पटेल, दुर्गेश पटेल, दिनेश पटेल, संतोष पटेल, निगम सेन, अंकित, करन, संदीप, भगवानदास, योगेश तिवारी, अभिषेक राजपूत, कवि चन्द्रभान सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य दृगपाल लोधी, एडवोकेट नरेंद्र प्रताप सिंह, सहित कई युवा मौजूद रहे।
