फसल खाने आया जंगली सूअर कुएं में गिरा, मुख्य मार्ग पर मची अफरा-तफरी, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
तेंदूखेड़ा (दमोह)।
जिला दमोह की तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम बम्होरी में खेतों में फसल नुकसान करने आया एक जंगली सूअर अचानक कुएं में गिर गया। घटना तेंदूखेड़ा से करीब तीन किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग के पास स्थित प्रेम शंकर यादव के खेत की बताई जा रही है।
जैसे ही जंगली सूअर के कुएं में गिरने की खबर फैली, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
वन अमले ने जोखिम उठाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद जंगली सूअर को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला। प्राथमिक जांच के बाद सूअर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। समय रहते रेस्क्यू नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही और किसानों की फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

