शीतलहर और संभावित बारिश को लेकर कलेक्टर श्री कोचर ने आमजन और किसानों से की अपील, जनता से सावधानी बरतने का आग्रह 8–9 जनवरी तक ठंड और बारिश की संभावना
नागरिक 112 या दमोह हेल्पलाइन 07812-350300 पर तत्काल संपर्क कर सकेंगे
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिलेवासियों से संभावित शीतलहर के मद्देनज़र विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से लगातार शीतलहर चल रही है और मौसम विभाग के अनुसार 8-9 जनवरी तक इसके बने रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं बारिश होने की भी आशंका जताई गई है।
कलेक्टर श्री कोचर ने शहर एवं जिले की जनता से आग्रह किया कि सर्दियों के इस मौसम में अपनी और अपने परिवार की सेहत का विशेष ध्यान रखें। ठंड से बचाव के लिए हर स्तर पर सभी आवश्यक उपाय अपनाएं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को शीतलहर से सुरक्षित रखें, ताकि वे बीमार न हों। उन्होंने कहा यदि सभी लोग सावधानी बरतेंगे, तो यह 8-10 दिनों का कठिन मौसम आसानी से निकल जाएगा और परिस्थितियाँ सामान्य हो जाएंगी।
उन्होंने बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए कहा इस मौसम में उन्हें अधिक परेशानी होती है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है।कलेक्टर श्री कोचर ने किसान भाइयों से भी आग्रह किया कि 8 से 10 जनवरी तक संभावित बारिश को देखते हुए फसलों और कृषि कार्यों के प्रति सजग रहें।
कलेक्टर ने आश्वस्त किया प्रशासन जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में नागरिक 112 या दमोह हेल्पलाइन 07812-350300 पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं अथवा जनसुनवाई में अपनी बात रख सकते हैं।
