जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 07 जनवरी को
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 07 जनवरी 2026, बुधवार को प्रातः 11:30 बजे कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता दमोह सांसद राहुल सिंह करेंगे।
बैठक में निर्धारित एजेंडा के अनुसार विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा एवं चर्चा की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दमोह प्रवीण फुलपगारे ने सभी सदस्यों व संबंधित विभागीय अधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है, पूर्व में यह बैठक 06 जनवरी को आयोजित की जानी थी।
