26 जनवरी ‘भारत पर्व’ पर इस बार निजी व्यक्ति व संस्थाएं भी होंगी सम्मानित यह पहल समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम- कलेक्टर श्री कोचर

0
Spread the love

असाधारण कार्यों के लिए 15 जनवरी तक आमंत्रित हैं आवेदन

गूगल शीट के माध्यम से किया जा सकेगा आवेदन

दमोह : 05 जनवरी 2026

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि 26 जनवरी अब निकट है और इसके आयोजन में लगभग 20–21 दिन शेष हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी 26 जनवरी ‘भारत पर्व’ के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, लेकिन इस बार इसके स्वरूप में महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है।

                कलेक्टर श्री कोचर ने बताया अब तक ‘भारत पर्व’ के दौरान केवल शासकीय कर्मचारियों को ही सम्मानित किया जाता था, लेकिन इस वर्ष पहली बार निजी व्यक्ति एवं निजी संस्थाओं को भी पुरस्कार के  लिये अवसर दिया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक गूगल शीट लॉन्च की गई है, जिसे सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया गया है।

               कलेक्टर श्री कोचर ने बताया इस बार शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, शासकीय संस्थाएं, निजी व्यक्ति एवं निजी संस्थायेँ सभी से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई है, इसके बाद चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी।

                उन्होंने  कहा यदि किसी व्यक्ति या संस्था ने 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच समाजहित या जनहित में कोई असाधारण अथवा उल्लेखनीय कार्य किया है, तो वे अवश्य अपना आवेदन प्रस्तुत करें। चयन समिति द्वारा चयनित व्यक्ति एवं संस्थाओं को 26 जनवरी को ‘भारत पर्व’ समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

            कलेक्टर श्री कोचर ने बताया यह पहल समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *