विकास कार्यों से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था का मिलेगा लाभ-विधायक श्री मलैया

0
Spread the love

साकेत वार्ड बजरिया में सी.सी. रोड, नाली एवं टॉप लेन फुटपाथ लाइट कार्यों का लोकार्पण

            नगर पालिका परिषद दमोह के वार्ड क्रमांक 37 साकेत वार्ड, बजरिया नंबर 07 में सी.सी. रोड, नाली निर्माण एवं टॉप लेन फुटपाथ लाइट स्थापना कार्यों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन की सुविधा के साथ-साथ स्वच्छता और बेहतर प्रकाश व्यवस्था का सीधा लाभ मिलेगा।

            लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने की। विशेष अतिथि के रूप में आलोक गोस्वामी, अखिलेश हजारी, रमन खत्री एवं वार्ड पार्षद कविता राय उपस्थित रहीं।

            इस अवसर पर विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा कि नगर के सर्वांगीण विकास के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सड़क, नाली निर्माण एवं टॉप लेन फुटपाथ लाइट जैसी सुविधाएं वार्ड के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। पार्षद कविता राय के प्रयासों से वार्ड में पुलिस चौकी पुनः शुरू हुई और आवास, पेंशन, मुफ्त राशन, लाड़ली बहना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वार्डवासियों को समान रूप से मिला है।

            भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि वार्ड पार्षद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य आमजन के जीवन स्तर को बेहतर बनाने वाले हैं। सड़क, नाली और प्रकाश व्यवस्था जैसे कार्यों से नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि विकास की रोशनी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

            वार्ड पार्षद कविता राय ने कहा कि बजरिया वार्ड 7 में लंबे समय से सड़क और नाली निर्माण की आवश्यकता थी। आज इन कार्यों के लोकार्पण से वार्डवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने नगर पालिका परिषद एवं सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

            इस अवसर पर बब्लू भट्ट, अरुण तिवारी, संजय सेन, राघवेंद्र सिंह परिहार, अमित बजाज, राजेंद्र चौरसिया, रमाकांत वाजपेई, पार्षद कपिल सोनी, पार्षद नितिन चौरसिया(पप्पू मलाई ), मोनू राजपूत, ब्रज गर्ग, अरविंद उपाध्याय, राहुल पाठक, देवकीनंदन पटेल, मंगू भट्ट, मुकेश राय, रितेश सोनी, प्रदीप राय, सुनील यादव, भवानी यादव, कमलेश विदुआ, देवी सिंह, राममिलन तिवारी, श्याम विश्वकर्मा, देवल कटारे, दिलीप चौरसिया, जितेंद्र राठौर, शहजाद कुरेशी, शहीद कांजी, पूरन राठौर, रविंद्र राठौर ,दिलीप ठाकुर, कमलेश सोनी, आदि राय, संजय गौतम, छोटू ठाकुर, विकास राय, दीपक मिश्रा, गोलू तिवारी, गिरजा साहू, वर्षा रैकवार,  अर्चना जैन, लता केसरवानी, रितु पांडे, बबली विश्वकर्मा, छाया साहू, आरती राय, जागृत राय एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्णा पटेल ने तथा आभार दमोह नगर पालिका के इंजीनियर शोभित अग्रवाल ने व्यक्त किया ।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *