बस ऑपरेटरों की मनमानी से तेंदुखेड़ा बस स्टैंड पर अव्यवस्था, यात्रियों की सुरक्षा पर संकट
तेंदुखेड़ा (जिला दमोह)।
तेंदुखेड़ा नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में बस ऑपरेटरों की मनमानी से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन द्वारा चिन्हित बस स्टैंड पर बसें खड़ी करने के बजाय अधिकांश बसें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर और आसपास की संकरी जगहों में एक-दूसरे से सटाकर खड़ी की जा रही हैं, जिससे अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है।
बसों के आसपास चाय-नाश्ता, फल-फूल आदि की बिक्री करने वाले हाथ ठेलों की भरमार रहती है। पहले से भीड़भाड़ वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में इससे और अधिक भीड़ जमा हो जाती है। परिणामस्वरूप यात्रियों को बसों में चढ़ने-उतरने में कठिनाई होती है। खासकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इस अव्यवस्था से सबसे अधिक प्रभावित हैं।
तेंदुखेड़ा से तारादेही, सागर, जबलपुर और दमोह के लिए प्रतिदिन दर्जनों बसों का संचालन होता है। इन मार्गों पर यात्रा करने वाले सैकड़ों मुसाफिर रोजाना इस समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि संकरी जगहों में बसों की पार्किंग और आसपास लगी ठेलों के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
इस गंभीर स्थिति के बावजूद नगर परिषद और पुलिस विभाग द्वारा बस ऑपरेटरों को चिन्हित बस स्टैंड पर ही बसें खड़ी करने के निर्देश सख्ती से लागू नहीं किए जा रहे हैं। नगर के गणमान्य नागरिकों और कई सामाजिक संगठनों द्वारा यह मुद्दा बार-बार उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसों की पार्किंग केवल निर्धारित बस स्टैंड पर सुनिश्चित कराई जाए, अवैध ठेला-व्यवसाय को व्यवस्थित किया जाए तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि किसी संभावित बड़े हादसे को समय रहते रोका जा सके।


