सांसद दमोह श्री लोधी एवं हटा विधायक श्रीमती खटीक ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन*
दादपुर प्रीमियर लीग–7 का हुआ समापन*
दादपुर गाँव के सरदार वल्लभभाई पटेल खेल मैदान में आयोजित DPL सीजन–7 के फाइनल मुकाबले में शाहपुर (सागर) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए NCC धौर्रा को 7 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि दमोह सांसद राहुल सिंह एवं हटा विधायक उमादेवी खटीक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया।
इस अवसर पर विजेता टीम को ट्रॉफी सहित 71,000 रुपये का चेक तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं 31,000 रुपये की पुरस्कार राशि के चेक प्रदान किये।
मैच में अंकित मौर्या की 114 रनों की नाबाद शतकीय पारी आकर्षण का केंद्र रही।


