कराटे कलर बेल्ट परीक्षा हुई आयोजितबच्चियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
चंद्रप्रताप ठाकुर
मध्य प्रदेश शासन की मनसा अनुसार प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु बच्चियों को सशक्त समृद्धि साली बनाने के लिए तीन माह का प्रशिक्षण आयोजित कराया जाता है उसे प्रशिक्षण से प्रभावित होकर बच्चियों द्वारा कराते की आगे की डिग्री प्राप्त करने के लिए इंटरनेशनल कराते फेडरेशन ऑफ़ मध्य प्रदेश के मुख्यसचिव की उपस्थिति में लक्ष्य कराटे एकेडमी तेंदूखेड़ा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत कलर बेल्ट परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें सभी छात्राओं अपनी अपनी ग्रेडिंग के अनुसार कलर बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण कलर बेल्ट हासिल किया। जिसमें लक्ष्मी गौंड ने क्यू 9,8,7 सोनम गौंड क्यू 8 रोशनी गौंड 9,8क्यू गायत्री नामदेव 9,8 क्यू द्रोपती लोधी 9,8 क्यू रितिका लोधी 9,8 क्यू ओमिका अहीरवाल 9,8 क्यू की परीक्षा उत्तीर्ण की गई। इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक एवं पर्यवेक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय कराटे महासंघ, मध्य प्रदेश रेफरी (ए) कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया केआईओ जज़ एशियन कराटे महासंघ (एकेएफ) सेंसाई संतोष कुमार पटेल, लक्ष्य कराते अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अनूप सिंह ठाकुर, प्रशिक्षक चंद्र प्रताप सिंह, सहयोगी महराज सिंह, अजय जोगी की उपस्थिति रही।

