तेंदूखेड़ा में नर्मदा जल की नियमित गुणवत्ता जांच, लोगों को मिल रहा शुद्ध पेयजल
तेंदूखेड़ा (जिला दमोह)।
तेंदूखेड़ा नगरवासियों के लिए एक राहत भरी और सकारात्मक खबर सामने आई है। तेंदूखेड़ा नगर के लगभग सभी वार्डों में नर्मदा जल से पेयजल आपूर्ति की जा रही है और इस पानी की नियमित रूप से गुणवत्ता जांच भी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह जल लम्हेटाघाट 31 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से फिल्टर होकर नगर में पहुंच रहा है। इस परियोजना में जबलपुर जिले के भेड़ाघाट, पाटन, कटंगी, मझोली, पनागर, सिहोरा सहित दमोह जिले का तेंदूखेड़ा नगर शामिल है। प्लांट में आधुनिक तकनीक से पानी को फिल्टर किया जाता है, इसके बाद आवश्यक मात्रा में क्लोरीन मिलाकर सुरक्षित पेयजल के रूप में सप्लाई दी जाती है।
नगर परिषद के अनुसार तेंदूखेड़ा क्षेत्र में प्रतिदिन पानी की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। साथ ही आम नागरिकों को यह भी समझाइश दी जा रही है कि सप्लाई किया जा रहा नर्मदा जल पूरी तरह पीने योग्य और सुरक्षित है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से तेंदूखेड़ा शहर में नर्मदा जल की सप्लाई शुरू हुई है, तब से पानी की किल्लत से काफी हद तक राहत मिली है। पहले जहां कई वार्डों में जल संकट बना रहता था, वहीं अब नियमित और शुद्ध पानी मिलने से लोगों का जीवन आसान हुआ है।
नगरवासियों ने इस व्यवस्था के लिए प्रशासन और नगर परिषद का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि जल गुणवत्ता की जांच और नियमित सप्लाई इसी तरह जारी रहेगी, ताकि आने वाले समय में भी तेंदूखेड़ा को शुद्ध और पर्याप्त पेयजल मिलता रहे।

