बटियागढ में हरसिद्धि मंदिर प्रांगण में महाआरती संपन्न
दमोह जिले के बटियागढ हरसिद्धि मंदिर प्रांगण घनश्यामपुर बटियागढ में हर माह की भांति इस माह भी माह के प्रथम रविवार को भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वावधान में मासिक महाआरती का आयोजन संपन्न हुआ
आयोजन का शुभारंभ दोपहर 12:00 से किया गया सर्वप्रथम मां गुरुवर जी के दो-दो मिनन के गगन भेदी जयकारें हुए तत्पश्चात तीन-तीन बार शंख ध्वनि करके मां भगवती व गुरुवर श्री जी सहायक शक्तियों के दिव्य मंत्रों का उच्चारण किया गया
तत्पश्चात मां गुरुवर जी की आरती की आरती करने के उपरांत
संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा आयोजन में सम्मिलित हुए हजारों मां भक्तों को संगठन एवं गुरुवर श्री जी की विचारधारा से अवगत कराया गया जिसमें बताया गया कि गुरुवर श्री जी द्वारा मानव के जो मूल कर्तव्य है उनको याद दिलाने के लिए इस धरा पर आए हैं यदि मानव व्यक्ति अपनी कर्तव्यों का निर्वहन करता है तो उसका पतन कभी नहीं हो सकता
नशा मुक्ति मांसाहार मुक्त चरित्रवान चेतनावन जीवन जीते हुए यदि हम समाज में कार्य करते हैं तो निश्चित रूप से समाज में परिवर्तन आ रहा है यही संगठन का मूल उद्देश्य है आज संगठन के माध्यम से करोड़ों लोगों को घरों में परिवर्तन आ गया है संगठन के समक्ष जो भी व्यक्ति आते हैं उनका जीवन बदल जाता है
वर्तमान में भूतल पर बहुत से संगठन कार्य कर रहे हैं मगर भगवती मानव कल्याण संगठन के समक्ष कोई भी संगठन कार्य नहीं कर रहा है लगातार ही संगठन के प्रयासों से समाज में परिवर्तन हो रहा है
शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील में 15/04/1997 से अनंत काल के लिए दुर्गा चालीसा पाठ चल रहा है जिसकी प्रचंड ऊर्जा से समाज के बीच परिवर्तन आ रहा है दमोह जिले में हर रविवार को हर तहसीलों में इसी तरह के मासिक महा आरती के आयोजन किए जाते हैं जिसमें सम्मिलित होने से लोगों का जीवन बदल जाता है
आगामी 22-23 जनवरी 2026 में सिद्धाश्रम धाम में वाले दो दिवसीय शिविर में आमंत्रित किया
इस आयोजन में आए हुए समस्त मां के भक्तों को संगठन के द्वारा निशुल्क शक्ति जल एवं प्रसाद वितरण किया गया
आयोजन में सम्मिलित हुए लोगों का आभार व्यक्त भगवती मानव कल्याण संगठन ब्लाक अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा किया गया

