अब स्वास्थ सेवाओं के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा-राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी
राज्यमंत्री ने किया उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण
दमोह : 03 जनवरी 2026
प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जबेरा विधानसभा के ग्राम घाना में 65 लाख रुपए की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा इसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है । सरकार का प्रयास है कि लोगों को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। यह उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा है और इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
उन्होंने कहा निश्चित ही इस केंद्र के निर्माण से ग्रामवासियों सहित अन्य ग्रामों के लोगों को उपचार हेतु जबेरा या नोहटा नहीं जाना पड़ेगा। अब ग्राम में ही उपचार की सुविधा प्राप्त होगी और डॉक्टर को निर्देशित किया है कि वह वही निवास करके लोगों का उपचार करेंगे।
कार्यक्रम में गौरव पटेल, रूपेश सेन, बंटी दुबे, सतपाल सिंह, कमल सिंघई, रानू नामदेव,नीरज जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।



