गाँव गांव में बिक रही अवैध शराब शराब को लेकर महिलाओं ने दिया ज्ञापन
नोहटा थाना के अंतर्गत ग्राम घांघरी हरदुआ सड़क भजिया बहेरिया कुलुवापटी कनेपुर मौसीपुरा में बिक रही अवैध शराब को लेकर गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में नोहटा थाना पहुंची नोहटा थाने में महिलाओं ने मांग की कि हमें एसडीओ साहब को ज्ञापन देना है लेकिन एसडीओ साहब किसी कारण बस नहीं आ सके थाना प्रभारी ने 2 दिन का समय मांगते हुए इन गांव में बेच रहै शराब कारोबारी की सूची मांगी 2 दिन के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया समझाइस दी तब कहीं महिलाएं जाकर वहां से उठी जनपद उपाध्यक्ष रश्मि सिंह संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष मालती ठाकुर बरसा अहिरवार ओमवती ठाकुर रामवती उपाध्याय की उपस्थिति रही भगवती मानव कल्याण संगठन की ओर से भी बड़ी संख्या में सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही शराब बंद न होने पर आने वाले समय में संगठन के द्वारा महिलाओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा

