नव वर्ष के उपलक्ष में 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न
बटियागढ में गुरुवार और शुक्रवार को नव वर्ष के उपलक्ष दो दिवसीय दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया नव वर्ष के उपलक्ष में मां भगवती व योगीराज श्री दुर्गा चालीसा पाठ के आशीर्वाद से जन जन के कल्याण एवं समाज कल्याण के हितार्थ यह आयोजन किया गया
आयोजन का शुभारंभ 01 जनवरी दोपहर 01 बजे से प्रारंभ किया गया था जिसका समापन 02 जनवरी 2026 को दोपहर 01 बजे किया गया आयोजन में हजारों मां के भक्त मां की साधना में ध्यानस्थ रहे व पूरा वातावरण मां मय बना रहा
समापन बेला में भगवती मानव कल्याण संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा उपस्थित मां भक्तों को संगठन की विचारधारा से अवगत कराया जिसमें बताया गया है यदि वास्तव में नव वर्ष मनाते हैं तो इसी तरह मनाएं उन घरों में पहुंचकर मां की साधना कर दीप प्रजलित कर उनके घर में मां भगवती व गुरुवर श्री जी अखंड ज्योति जलाकर निवेदन करें की हमारी तरह इनका भी जीवन सुखमय रहें
हमेशा धर्म की रक्षा राष्ट्र की रक्षा मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहे यही प्रत्येक व्यक्ति के मूल कर्तव्य हैं
इस आयोजन के आयोजक राकेश तिवारी भगवती मानव कल्याण संगठन संभागीय संगठन मंत्री रहें
उपस्थित मां भक्तों संगठन की तरफ से निशुल्क शक्ति जल एवं प्रसाद वितरण किया गया
अतः में सभी का आभार राकेश तिवारी द्वारा किया गया एवं भंडारे का भव्य आयोजन भी हुआ


