छुट्टी के दिनों में लगाई कक्षाएं”तीन दिवसीय महिला साक्षरता एवं जागरूकता कक्षाओ का हुआ समापन

0
Spread the love

दमोह : 03 जनवरी 2026

            शिक्षा केवल बच्चों के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के उत्थान का मार्ग है। इसी उद्देश्य को सार्थक करते हुए शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरियां की शिक्षिका शीला पटेल द्वारा नववर्ष के अवसर पर एक अनूठी पहल की शुरुआत की थी। शीतकालीन अवकाश (छुट्टी) के दिनों का सदुपयोग करते हुए उन्होंने ग्राम की महिलाओं के लिए तीन दिवसीय महिला साक्षरता एवं जागरूकता कक्षाओ का आयोजन किया था।

            कार्यक्रम का शुभारंभ 01 जनवरी से  हुआ था जिसका सावित्रीबाई फुले जन्म जयंती 03 जनवरी समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप पुलिस निरीक्षक गरिमा मिश्रा, जनपद सदस्य पथरिया संगीता श्रीधर, शिक्षक मोहन सिंह ठाकुर, शेरू सिंह परिहार की उपस्थित रहीं। महिलाओं को संबोधित करते हुए अतिथियो ने कहा एक शिक्षित महिला पूरे परिवार को शिक्षित बनाती है। उन्होंने शिक्षिका शीला पटेल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छुट्टी के दिनों सब जहा आपने घर परिवार के सा घूमने जाते हे वहा इस स्कूल की शिक्षिका इस प्रकार का निस्वार्थ कार्य समाज हित के लिए कर रही है जो  प्रेरणादायक है।

            शिक्षिका शीला पटेल ने बताया, इस तीन दिवसीय 01 जनवरी से 03 जनवरी कार्यशाला का उद्देश्य केवल अक्षर ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं को सर्वांगीण रूप से सशक्त बनाना है। शिविर में महिलाओं को हस्ताक्षर करना और सामान्य पठन-पाठन सिखाना, बाल-विवाह के दुष्परिणामों और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना, महिला स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी देना इन विषयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

            महिलाओं को खेल-खेल की गतिविधियों के साथ गंभीर विषयों पर चर्चा कर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिदिन प्रतियोगिता में विजेता प्रथम, द्वितीय, तृतीय आई महिलाओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही अतिथियों से सभी को मिलवाकर उनके जैसा अपने बच्चों को बनाने की प्रेरणा दी गई। महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं के प्रति सचेत किया गया।

            कार्यक्रम के तीनों दिन ग्राम की बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। घरेलू कामकाज से समय निकालकर महिलाएं अपनी शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए शाला परिसर पहुँचीं। उपस्थित महिलाओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया। यह कार्यक्रम 03 जनवरी  तक निरंतर जारी रहा है, जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *