कृषकों के खाते में अगली किस्त के साथ भावांतर की राशि प्राप्त होगी

0
Spread the love

दमोह : 03 जनवरी 2026

            कृषि उपज मंडी समिति पथरिया में भावांतर भुगतान योजना 2025 अंतर्गत कृषको द्वारा अपनी उपज सोयाबीन का विक्रय किया गया था, परंतु लिपिकीय त्रुटि के कारण हम्मलों एवं तुलावटी को भुगतान की गई राशि को नगद भुगतान लिख देने के कारण कृषक भावांतर भुगतान योजना का लाभ लेने से वंचित हो गए थे।

            अनुविभागीय अधिकारी (रा.)  एवं भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी पथरिया निकेत चौरसिया ने बताया ऐसे समस्त कृषकों को भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत भुगतान दिलाने के लिए प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है । शासन को प्रेषित प्रस्ताव के फलस्वरुप समस्त कृषकों के खाते में अगली किस्त के साथ भावांतर की राशि प्राप्त होगी, बैंक खातों में डीबीटी नहीं होने के कारण कुछ कृषकों के भुगतान फेल हुए हैं, जिन कृषकों के भुगतान फेल हुए हैं, उन कृषक बंधुओ से अनुरोध है कि बैंक जाकर अपने खाते में डीबीटी अवश्य करवा लें, ताकि समस्त कृषकों को भावांतर भुगतान का लाभ प्राप्त हो सके।     

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *