कुम्हारी के ग्राम घोघरा की 07 गर्भवती महिलाओं की गई जांच 03 महिलाए हाई रिस्क चिन्हित
दमोह : 03 जनवरी 2026
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर आर बागरी द्वारा सेक्टर कुम्हारी के ग्राम घोघरा की 07 गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा लाया गया। स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉ. पूर्वशी राय द्वारा सभी महिलाओं की जांच कर लैब से सभी टेस्ट कराए गए। इनमें से तीन महिलाएं हाई रिस्क चिन्हित की गई। सभी महिलाओं के लिए उचित उपचार व परामर्श दिया गया।

