तेन्दूखेड़ा में होगा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन
तेन्दूखेड़ा नगर में आगामी दिनों में भक्ति, ज्ञान और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। पंचवटी स्थित श्री संकट मोचन धाम, लोक परिषद तेन्दूखेड़ा में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ (आनंद उत्सव) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 04 जनवरी 2026, रविवार से 11 जनवरी 2026, रविवार तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से हरिकथा तक संपन्न होगा।
आयोजन के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंगों पर आधारित कथाओं का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 04 जनवरी को कलश यात्रा एवं महात्म्य चर्चा से होगी। इसके बाद 24 अवतार कथा, ध्रुव-प्रह्लाद चरित्र, राम कथा, कृष्ण जन्मोत्सव, माखनलीला, गोवर्धन पूजा, महारास लीला, रुक्मिणी मंगल जैसे पावन प्रसंग सुनाए जाएंगे। अंतिम दिन 11 जनवरी को हवन, कथाभोज एवं भंडारे के साथ कथा का समापन होगा।
इस संगीतमय कथा का वाचन कथा व्यास पं. श्री प्रेमनारायण शास्त्री जी (वृंदावन धाम, समनापुर) द्वारा किया जाएगा। आयोजकों द्वारा क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।
कार्यक्रम का आयोजन कार्तिक महिला मंडल (पंचवटी) श्री संकट मोचन धाम, लोक परिषद एवं समस्त भक्त श्रद्धालु तेन्दूखेड़ा के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजकों ने कथा में पधारने वाले सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया है।



