नववर्ष पर महिला मंडलों द्वारा सामूहिक रूप से भंडारे का आयोजन करना सामाजिक एकता और सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है-राज्यमंत्री लखन पटैल
नववर्ष पर मनसा माता पलटू बाबा मंदिर पहुँचे राज्यमंत्री श्री पटेल
महिला समूहों के कार्यों की सराहना
भंडारे में की सहभागिता, स्वयं सहायता समूहों को बताया
सरकार की योजनाओं का सशक्त माध्यम
दमोह : 03 जनवरी 2026
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटेल ने नववर्ष के अवसर पर पथरिया के ग्राम उमराहो में मनसा माता पलटू बाबा मंदिर में दर्शन किए। स्व-सहायता समूह की महिलाएं मंदिर परिसर में धार्मिक गीतों का गायन कर रहीं थी और बाटी भरता के साथ पूड़ी बनाने का काम कर रहीं थी। मंदिर पहुँचकर उन्होंने आध्यात्मिक वातावरण में प्रसन्नता व्यक्त की और कहा दर्शन कर हम सभी को आत्मिक शांति और आनंद की अनुभूति होती है। राज्यमंत्री श्री पटैल ने गुलदस्ता भेंट कर समूह की महिलाओं को नववर्ष की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा आयोजित भंडारे में भी उन्होंने सहभागिता की। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा नववर्ष पर महिला मंडलों द्वारा सामूहिक रूप से भंडारे का आयोजन करना सामाजिक एकता और सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है, उन्होंने समूह से जुड़ी महिलाओं से संवाद करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और कहा महिलाएं जिस प्रकार एक-दूसरे को सहयोग कर आगे बढ़ रही हैं, वह प्रेरणादायी है।
उन्होंने कहा महिला स्वयं सहायता समूह सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं हैं, जिससे महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण हो रहा है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने सभी महिलाओं और क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दीं। धार्मिक-सास्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सहभोज का आयोजन भी किया गया जा, जिसमें राज्यमंत्री श्री पटैल ने सहभागिता निभाई ।
इस अवसर पर पथरिया नगर पंचायत अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटैल, पूर्व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू, पूर्व मण्डी अध्यक्ष पथरिया खरगराम पटैल, श्री प्रजापति, नरेन्द्र सराफ, मोहन पटैल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा स्व-सहायता समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थी।



