नन्ही कशिश के सपनों को मिला प्रशासन का सहारा
विकासखण्ड पटेरा के ग्राम कुंवरपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने संवेदनशील पहल करते हुए बालिका कशिश रजक कक्षा 6 के घर पहुँचकर उसके परिवार से आत्मीय संवाद किया। इस दौरान कशिश ने अपनी पढ़ाई को लेकर बताया कि ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए उसके पास स्मार्ट फोन उपलब्ध नहीं हैं, जिससे उसकी शिक्षा प्रभावित हो रही हैं। बालिका की बात को गंभीरता से सुनते हुए कलेक्टर श्री कोचर ने आश्वस्त किया कि ऑनलाइन शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए कशिश को शीघ्र ही स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कि कोई भी बच्चा केवल संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे, यह शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

