कलेक्टर श्री कोचर पहुँचे ग्राम कुँवरपुर आगनबांडी केन्द्र का किया निरीक्षण बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन

0
Spread the love

            विकासखण्ड पटेरा के ग्राम कुँवरपुर स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों के वजन एवं ऊँचाई की माप स्वयं अपने समक्ष करवाई, ताकि बच्चों के पोषण स्तर की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके। उन्होंने केवल औपचारिक निरीक्षण नहीं किया, बल्कि एक अभिभावक की तरह बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की चिंता करते हुए उनके वजन और ऊँचाई की माप अपने समक्ष करवाई।

            कलेक्टर श्री कोचर ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया, उनके चेहरे की मुस्कान देखी और प्यार से उनसे बातचीत की और उन्हें दिए जा रहे पोषण आहार की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। यह क्षण केवल निरीक्षण का नहीं, बल्कि संवेदनशील प्रशासन और मानवीय सरोकारों का प्रतीक बना। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को निर्देश दिए कि बच्चों के समुचित पोषण, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वच्छ वातावरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *