खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा ग्राम झलौन, तेंदूखेड़ा स्थित किराना दुकानों,होटल एवं नाश्ता जलपान गृह का किया गया औचक निरीक्षण
टोस्ट के लिए गए नमूने, गुणवत्ता जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए नमूने
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशो के तहत् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा ग्राम झलौन, तेंदूखेड़ा स्थित किराना दुकानों, होटल एवं नाश्ता जलपान गृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यवाही में बस स्टैंड झलौन स्थित विकास पान कॉर्नर एवं स्वीट्स का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान परिसर से मौके पर विक्रय हेतु संग्रहित टोस्ट के नमूनें जांच हेतु लिए गए। मौके पर दुकान में कार्यरत कर्मचारियों के एनुअल मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं पाए गए। कर्मचारियों द्वारा एप्रन एवं हेड कवर का उपयोग करते हुए नहीं पाया गया। मौके पर परिसर में अनियमितताएं पाए जाने पर धारा 32 के तहत नोटिस जारी किया गया। इन नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

