तारादेही रेंज में मजदूरों का शोषण, भुगतान में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर
(तेंदुखेड़ा उपवन मण्डल कार्यालय में मजदूरो ने जल्द जाच करने की शिकायत)
तेंदुखेड़ा—-जिला दमोह की तेंदुखेड़ा उप वन मण्डल कार्यालय में ग्राम बम्होरी ओर बरपटा गाव के लोगो ने दिनाक 30/12 /25,को आकर एक लिखित शिकायत की है। तारादेही रेंज में मजदूरों के शोषण और शासकीय गाइडलाइन के उल्लंघन का गंभीर मामला सामने आया है। तारादेही रेंज की बीट बरपटा के अंतर्गत RF 244 एवं RF 243 प्लांटेशन में करीब 25 मजदूरों से पौधों की निदाई करवाई गई।ममता रश्मि पूजा ,लक्ष्मण,रघुवीर, रेवती,कुसुम बाई, रेवतीहरि राम किसनम एवं
मजदूरों के अनुसार उन्हें ₹300 प्रतिदिन मजदूरी देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन भुगतान के समय तारादेही रेंजर के खास बताए जा रहे व्यक्ति धीरज सिंह द्वारा प्रत्येक मजदूर को ₹250 नकद ही दिए गए। बाकी पूरी राशि का भुगतान निकालने के लिए बासी गांव के लोगों के बैंक खातों का उपयोग किया गया।
इस तरह काम किसी और से कराया गया और मजदूरी किसी और के खाते में डलवाई गई, जो कि शासकीय नियमों और श्रम भुगतान संबंधी गाइडलाइन का खुला उल्लंघन है। मजदूरो ने बताया है कि तारादेही रेंजर के द्वारा ऐसा कर हर बार काम किया जाता है।मजदूरों ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत उप वन मंडल तेंदुखेड़ा में की है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस तरह मजदूरी में कटौती और खातों की अदला-बदली पर कार्रवाई नहीं हुई तो यह प्रवृत्ति और बढ़ेगी। अब देखना होगा कि वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस गंभीर आरोप पर क्या कदम उठाते हैं और क्या शोषित मजदूरों को उनका पूरा मेहनताना मिल पाता है या नहीं।
,उप वन मण्डल अधिकारी प्रतीक दुबे ने बताया है कि आवेदन पर जाच हेतु लिख दिया है जल्द कार्यवाही करवाई जाएगी
बीट गार्ड सुरेंद्र अहिरवार ने बताया है कि मजदूरो को कम पैसे दिए गए और अन्य आदमियो के खाते लगाए गए जिनके वाउचरों पर मैने साइन किये नगद पैसा रेंजर ने भिजवाया था



