नर्मदा लाइन में लीकेज, 15 दिनों से बह रहा अमूल्य जल
तेंदुखेड़ा में पानी की किल्लत के बीच सिस्टम की बड़ी लापरवाही उजागर
नगर तेंदुखेड़ा में मुख्य मार्ग से खकरिया रोड स्थित नर्मदा जल प्रदाय लाइन में बीते करीब 15 दिनों से लगातार लीकेज हो रहा है। नर्मदा का कीमती पानी सड़कों पर बहकर नालियों में जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार एजेंसी और संबंधित कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अब तक कोई ठोस सुधार नहीं किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस लीकेज की जानकारी संबंधित कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है, इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि नगर के कई वार्डों में इन दिनों पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। कहीं टैंकरों से काम चलाया जा रहा है तो कहीं लोग सीमित पानी में ही दिन गुजारने को मजबूर हैं।
एक ओर जहां आम जनता से जल संरक्षण की अपील की जाती है, वहीं दूसरी ओर सरकारी व्यवस्था और एजेंसियां स्वयं पानी की बर्बादी को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही हैं। नर्मदा जैसे जीवनदायिनी नदी के जल का इस तरह खुलेआम व्यर्थ बहना सिस्टम की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
नगरवासियों का कहना है कि यदि सरकारी एजेंसियां ही पानी के मोल को नहीं समझेंगी, तो आम जनता से जल संरक्षण की उम्मीद कैसे की जा सकती है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द लीकेज को दुरुस्त कराया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए।
यह मामला न सिर्फ जल अपव्यय का है, बल्कि प्रशासनिक उदासीनता का भी प्रतीक बन चुका है, जो तेंदुखेड़ा की जनता के लिए चिंता का विषय है।
नर्मदा लाइन के फील्ड इंजीनियर मिश्रा ने बताया है कि वह लीकेज रबर कटने से हुआ है उसको सुधारा जाएगा

