साहस – जेंडर जस्टिस लैब्स” परियोजना की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
दमोह : 31 दिसम्बर 2025
ज़िले में 01 नवंबर 2025 से मई 2026 की अवधि में संचालित “साहस – जेंडर जस्टिस लैब्स” परियोजना, स्काई सोशल द्वारा संचालित एवं महिला आयोग के सहयोग से, की प्रगति तथा आगामी कार्ययोजना की समीक्षा के उद्देश्य से 30 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे, विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी, मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग के सचिव सुरेश तोमर तथा स्काई सोशल की संस्थापक सुश्री सृष्टि प्रगट सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान “साहस -जेंडर जस्टिस लैब्स” परियोजना के अंतर्गत ज़िले में संचालित गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई। महिला एवं किशोरियों से जुड़े मामलों में विभागीय समन्वय, प्रभावी रेफरल तंत्र, सामुदायिक स्तर पर जागरूकता, तथा जेंडर आधारित हिंसा के मामलों में त्वरित सहायता और न्याय-सुलभता को सुदृढ़ करने पर विशेष चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर श्री कोचर ने परियोजना के उद्देश्यों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं एवं किशोरियों के लिए सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण के निर्माण हेतु सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने परियोजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नियमित समीक्षा, डेटा आधारित कार्यप्रणाली और जमीनी स्तर पर पहुंच बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में आगामी महीनों के लिए कार्ययोजना पर सहमति बनी तथा विभिन्न विभागों द्वारा सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया।
उल्लेखनीय है कि “साहस-जेंडर जस्टिस लैब्स” परियोजना का उद्देश्य ज़िले में महिलाओं और किशोरियों के लिए सुरक्षित, संवेदनशील एवं न्याय-सुलभ वातावरण का निर्माण करना है, जिसमें प्रशासन, पुलिस, महिला आयोग एवं सामाजिक संस्थाओं की संयुक्त सहभागिता के माध्यम से ठोस और स्थायी परिवर्तन लाने का प्रयास किया जा रहा है।

