मारुताल औद्योगिक क्षेत्र के MSME उद्योगों हेतु ZED कार्यशाला संपन्न
दमोह : 31 दिसम्बर 2025
भारत सरकार की RAMP योजना के अंतर्गत दमोह–मारुताल औद्योगिक क्षेत्र के MSME विनिर्माण उद्योगों के लिए ZED (Zero Defect Zero Effect) प्रमाणन पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन एक निजी होटल में संपन्न हुआ । इस कार्यशाला का आयोजन Adept Edusys Pvt.Ltd.द्वारा किया गया, जो MPLUN (मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम) के मार्गदर्शन में RAMP योजना की राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी के अंतर्गत संचालित है। कार्यक्रम का आयोजन Adept Edusys Pvt. Ltd. की COO श्रीमती सुधा के मार्गदर्शन एवं मेंटरशिप में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में, प्रभारी प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बी.एल. अहिरवार एवं सहायक प्रबंधक नीलेश साहू की उपस्थिति रही।
कार्यशाला के दौरान RAMP योजना पर विस्तृत जागरूकता सत्र RAMP सीनियर कंसल्टेंट नीरज गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही चंदन वाधवानी द्वारा MSME उद्योगों के क्षमता विकास, उत्पादकता वृद्धि एवं प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने से संबंधित महत्वपूर्ण सत्र लिए गए। ZED प्रमाणन के महत्व, प्रक्रिया एवं लाभों पर विशेष सत्र प्रमाणित ZED कंसल्टेंट हेमंत झा द्वारा लिया गया, जिसमें गुणवत्ता सुधार, पर्यावरण संरक्षण तथा उद्योगों की वैश्विक प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने पर प्रकाश डाला ।
कार्यशाला में MSME नीति 2025, MP स्टार्टअप नीति, MP भूमि नियम 2025 जैसी केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख नीतियों की जानकारी दी गई। साथ ही GeM (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) एवं ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर सत्र आयोजित कर MSME उद्योगों को डिजिटल एवं सरकारी बाजारों से जोड़ने के अवसरों से अवगत कराया गया।
इस कार्यशाला में मारुताल औद्योगिक क्षेत्र के लगभग 40–45 MSME विनिर्माण उद्योगों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की। प्रतिभागियों ने सत्रों को अत्यंत उपयोगी बताते हुए RAMP योजना एवं ZED प्रमाणन को उद्योगों के सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य MSME उद्योगों को गुणवत्ता, नवाचार, स्थिरता एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से अधिक सशक्त एवं प्रतिस्पर्धी बनाना रहा।

