इंस्पायर अवार्ड मानक की राष्ट्रीय प्रदर्शनी में दमोह के दो मॉडलों का चयन इंदौर में हुए राज्य स्तरीय आयोजन में दमोह के पांच प्रतिभागियों ने लिया भाग

0
Spread the love

कलेक्टर श्री कोचर के निर्देशन में इस वर्ष रिकार्ड 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने

अपने प्रोटोटाइप का किया था रजिस्ट्र

            राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में  सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह से भुवनेश्वरी चक्रवर्ती एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सोजना, विकासखंड पटेरा से राजा प्रजापति  के मॉडलों को राष्ट्रीय स्तर के लिए चुना गया है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में इस वर्ष रिकार्ड 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने प्रोटोटाइप का रजिस्ट्रेशन किया था। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनायें एवं बधाई दी है।

            राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी 2025 का आयोजन 29 एवं 30 दिसंबर 2025 को अशासकीय  गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल स्कीम नंबर 54 इंदौर में किया गया। इस कार्यक्रम में दमोह जिले के पांच प्रतिभागी विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिनमें शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह से भुवनेश्वरी चक्रवर्ती,  सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल पथरिया से पुष्पेंद्र साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोजना पटेरा से राजा प्रजापति, शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सोजना,पटेरा से दीपेंद्र कुम्हार एवं TAS  स्कूल दमोह से काशिफा अली ने सहभागिता की।

            चयनित भुवनेश्वरी चक्रवर्ती के मॉडल का  शीर्षक “पानी पीने के नलों के लिए एडवांस सुरक्षा कवर”  है। पानी पीने  के नलों पर इस कवर को लगाने से नल पूरी तरह से सुरक्षित होंगे पशु- पक्षी इसे गंदा नहीं करेंगे, मक्खी मच्छर नहीं पनपेगे जिससे पानी पीने वाले लोगों को इंफेक्शन एवं अन्य बीमारियों का खतरा नहीं होगा। एडवांस सुरक्षा कवर विशेष रूप से विद्यालय, अस्पताल एवं मंदिरों में लगाया जा सकता है यह बहुत ही सस्ता एवं सरल उपाय है जिसे आसानी से उपयोग भी किया जा सकता है। इसी तरह चयनित दूसरे विद्यार्थी  राजा प्रजापति ने ट्रेन्जर  मशीन का मॉडल बनाया जो श्रमिकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। भारी सामान लाने ले जाने में इसका उपयोग श्रमिक आसानी से कर सकेंगे जिससे उन्हें पीठ एवं गर्दन में दर्द नहीं होगा, इसमें फोल्डेबल छाता ,पंखा, टॉर्च और मोबाइल चार्जिंग के साथ प्राथमिक चिकित्सा किट भी लगाई गई है। अब यह दोनों प्रतिभागी विद्यार्थी  राष्ट्रीय स्तर पर अपने मॉडल का प्रदर्शन करेंगे इसके लिए भारत सरकार से उन्हें 25-25 हजार रुपए की राशि भी प्राप्त होगी ।

            विद्यार्थियों की इस विशिष्ट उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा, डीपीसी मुकेश द्विवेदी,एडीपीसी शैलेंद्र असाटी, जिला विज्ञान अधिकारी मोहन राय, डॉ आलोक सोनवलकर एवं समस्त संस्था परिवार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

            मार्गदर्शी शिक्षकों में प्रमुख रूप से प्राचार्य सुलक्षणा हजारी, सोजना प्राचार्य अर्चना पटेल, मार्गदर्शी शिक्षक बहादुर सिंह ठाकुर सरदार पटेल स्कूल दमोह, सूर्यकांत कोरी हायर सेकेंडरी स्कूल सोजना ,आशीष कुमार पटेल सरस्वती शिशु मंदिर पथरिया एवं प्राची परिहार Tas school damoh ने बहुत ही शानदार तरीके से भूमिका का निर्वहन किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में सभी मार्गदर्शी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *