ब्रिज निर्माण कार्य के लिए बांध से लगभग 22 क्यूमेक्स जल निकासी 10 जनवरी 2026 से चरणबद्ध रूप से की जाएगी
वर्तमान जल स्तर 352.50 मीटर जिसमें से 1 से 1.5 मीटर जल छोड़ा जायेगा
दमोह : 31 दिसम्बर 2025
सतधारु जलाशय के डूब क्षेत्र अंतर्गत तेजगढ़ खुर्द–बहेरा मार्ग पर पूर्व निर्मित पुल के डूब प्रभावित होने के कारण हाई लेवल ब्रिज निर्माण हेतु एजेंसी निर्धारित की जा चुकी हैं। ब्रिज निर्माण कार्य के लिए बांध से लगभग 22 क्यूमेक्स जल निकासी 10 जनवरी 2026 से चरणबद्ध रूप से की जाएगी। वर्तमान जल स्तर 352.50 मीटर है, जिसमें से 1 से 1.5 मीटर जल छोड़ा जाना प्रस्तावित हैं।
इस सबंध में जल संसाधन विभाग ने बताया बांध से जल निकासी 5–5 दिवस के अंतराल में, कुल तीन चरणों में उक्तानुसार की जाएगी। 10 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक गेट खुले रहेंगे। 16 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक गेट बंद रहेंगे। 21 जनवरी 2026 से 25 जनवरी 2026 तक गेट खुले रहेंगे। 26 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक गेट बंद रहेंगे। 31 जनवरी 2026 से 04 जनवरी 2026 तक गेट खुले रहेंगे।
डूब क्षेत्र के समस्त कृषकों एवं डाउनस्ट्रीम के समीपस्थ ग्रामीणजनों से सतर्कता एवं आवश्यक सावधानी बरतने का अनुरोध किया जाता है। यह सूचना जनहित में जारी की जाती है।
