कृषक गण दमोह कृषि उपज मंडी में 30 दिसम्बर से 01 जनवरी 26 तक सोयाबीन विक्रय के लिये ना लायें

0
Spread the love

दमोह : 29 दिसम्बर 2025

            कृषि उपज मंडी समिति दमोह के सचिव ने कृषक बंधुओं से कहा है आज 30 दिसम्बर 25 से 01 जनवरी 2026 तक भावांतर पोर्टल मेंटनेस होने के कारण भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति दमोह में सोयाबीन विक्रय के लिये ना लायें। शेष सभी कृषि उपज की नीलामी सुचारू रूप से संचालित रहेगी।

—000—

विनिर्माताओं के डीलरों से ही एचएसआरपी (नंबर प्लेट ) लगवायें

दमोह : 29 दिसम्बर 2025

            कतिपय व्यक्तियों द्वारा वाहनों पर नकली एचएसआरपी (नंबर प्लेट ) लगाये जाने के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने कहा है परिवहन आयुक्त ग्वालियर द्वारा नकली एचएसआरपी (नंबर प्लेट ) बनाने वाले व्यक्तियों से आमजन को सतर्कता बरतने एवं जागरूक रहने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये हैं ।

            जिला परिवहन अधिकारी श्री सोनी ने कहा मध्यप्रदेश से वाहन डीलर नवीन वाहन विक्रेता, एजेन्सी से संपर्क कर अपने वाहन पर एचएसआरपी (नंबर प्लेट ) का आवेदन किया जा सकता है। एसआईएएम की वेबसाइट http;//www.siam.in पर लॉगिन कर वाहन स्वामी स्वयं ऑनलाईन एचएसआरपी (नंबर प्लेट ) की बुकिंग कर सकता है एवं निर्धारित तिथि एवं समय पर वाहन डीलर के परिसर में जाकर एचएसआरपी (नंबर प्लेट ) लगवा सकते हैं। एचएसआरपी (नंबर प्लेट )लगवाने के लिये शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन ही किया जाता है, नगद राशि का भुगतान न किया जाये।

            उन्होंने कहा मधप्रदेश राज्य में सभी वाहनों पर एचएसआरपी (नंबर प्लेट ) लगाने वाले विनिर्माताओं के डीलरों से ही एचएसआरपी (नंबर प्लेट ) लगवाने हेतु आमजन को जारूक किया जा रहा है।       

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *