घोघरा गॉव पहुचे कलेक्टर श्री कोचर, ग्रामीणों से कहा 31 दिसम्बर को लगेगा ग्राम मे शिविर 31 दिसंबर को फिर आउगा, बच्चों से लेकर बड़ो तक सबकी बात सुनी जायेगी

0
Spread the love

            घोघरा गाँव मे ग्रामीणों के बीच पँहुचे कलेक्टर सुधीर कोचर ने ग्रामीणों को समझाईस देते हुए कहा कि आप लोग सही हो, आपका दुःख में समझ सकता हूं, आपकी समस्याओं को समझने में खुद यंहा आया हूं। आगामी 31 दिसम्बर को में फिर आऊंगा और आपके ही बीच रहूंगा और रात्रि विश्राम करके सुबह 01 जनवरी को आपके गांव से वापिस जाऊंगा। मेरे साथ सारे विभागों के अधिकारी मौजूद होंगे जो आपकी समस्याएं सुनेगे और उस पर कार्य भी करेंगे।

            उन्होने बताया 31 दिसम्बर को अपरान्ह 03 बजे से आपके गांव में सारे विभाग के अधिकारी रहेंगे और आप लोगो के शासकीय कार्य, योजनाओं से सम्बंधित सभी कार्य पूर्ण होंगे, रात भर में आपके लिए बैठा हूं एक-एक व्यक्ति की बात सुनी जाएगी, एक-एक व्यक्ति की समस्या पूरी ताकत से हल करेंगे।

            कलेक्टर श्री कोचर ने जिला प्रशासन की ओर से दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हम पहले यह समस्या नही देख पाए, हमें दुःख है की हमारे लोगों ने यहां की समस्याएं हल नहीं की, यह हमारी गलती है जिसको अब हम सुधारेंगे। उन्होने कहा आप सभी 31 दिसंबर के लिए अपनी-अपनी समस्याएं निकाल कर रखें, हम लोग पूरे समय यही बैठेंगे और बच्चों से लेकर बड़ों तक की हर छोटी से छोटी समस्या सुनेंगे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *