जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-10 में 68.30 प्रतिशत मतदान

0
Spread the love

            राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत आज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 में आज सुबह 07 बजे से 77 मतदान केन्द्रों में मतदान प्रारंभ हुआ। प्रात: ही सर्दी और घने कोहरे के बावजूद पटेरा और कुम्हारी क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की मौजूदगी नजर आई और मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आए।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को देखा। इलेक्शन प्रेक्षक शैलेन्द्र कियावत भी पूरे समय क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। उन्होने बताया अपरान्ह 03 बजे तक फाइनल  मतदान 68.30 प्रतिशत रहा है। वोटिंग महिला 14368, पुरूष 15985, टोटल 30353, टोटल वोटर महिला 21209, पुरूष 23230 टोटल 44439। वोटिंग प्रतिशत महिला 67.74, पुरूष 68.81 प्रतिशत रहा।          

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *