ग्राम बॉसा तारखेडा मे मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी जप्त
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशों के तहत् खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कारवाई लगातार जारी है।
खनिज विभाग के अधिकारी ने बताया, 29 दिसम्बर को 2.30 बजे दमोह तहसील अन्तर्गत ग्राम बॉसा तारखेडा मे मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हुए, एक जेसीबी मशीन को जप्त कर थाना देहात दमोह मे सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया है।
उन्होने बताया, प्रकरण मे खनिज नियमो के तहत कारवाई प्रस्तावित की जावेगी। जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कारवाई सतत जारी रहेगी।

