रेडक्रॉस का विशेष सदस्यता अभियान प्रारंभ, 31 जनवरी 2026 तक कर सकेंगे आवेदन आपदा राहत, रक्तदान व समाज सेवा में भागीदारी का अवसर
दमोह : 29 दिसम्बर 2025
इंडियन रेडक्रास सोसायटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा भोपाल के निर्देशानुसार भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा दमोह द्वारा विशेष सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 31 जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा।
अभियान के अंतर्गत नागरिक विभिन्न श्रेणियों में रेडक्रॉस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। सदस्यता के लिए अंशदान की दर इस प्रकार निर्धारित की गई है, संरक्षक के लिए ₹25,000, उप-संरक्षक के लिए ₹12,000 तथा आजीवन सदस्यता के लिए ₹1,000 है।
इस अवसर पर सचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा दमोह ने कहा कि रेडक्रॉस से जुड़कर नागरिक आपदा राहत, रक्तदान, स्वास्थ्य सेवाओं, आपातकालीन सहायता एवं समाज के जरूरतमंद वर्गों की सेवा में सक्रिय योगदान दे सकते हैं। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं एवं महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति से आवेदन पत्र लिया जाएगा, जिसमें यह घोषणा होगी कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। साथ ही आवेदन पत्र में सदस्य का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, पूर्ण पता एवं आधार नंबर जैसी आवश्यक जानकारी भी दर्ज की जाएगी। सदस्यता हेतु आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर दमोह स्थित कक्ष क्रमांक 54 से प्राप्त किए जा सकते हैं एवं वहीं जमा किए जाएंगे।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा दमोह द्वारा जिले के समस्त नागरिकों, समाजसेवियों, युवाओं, महिलाओं एवं व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे इस विशेष सदस्यता अभियान से जुड़कर मानवता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
