टीकाकरण पाना हर बच्चे का स्वास्थ्य अधिकार रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करायें
दमोह : 29 दिसम्बर 2025
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. अठया ने बताया कि नियमित टीकाकरण पाना हर बच्चे का स्वास्थ्य अधिकार है। नियमित टीकाकरण बच्चों को कई गंभीर रोगों मसलन– पोलियो, निमोनिया, टी.बी, टिटनेस, हेपेटाईटिस–बी, मेनिनजाइटिस, गलघोंटू, खसरा (छोटी माता), रूबेला, काली खांसी जैसे बीमारियों से जीवन भर सुरक्षा प्रदान करता है तथा उनमें ऐसे रोगों के प्रति लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को बनाता है। डॉ. अठया ने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छूटे इसके लिए हर माह के मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम/ नगर स्वास्थ्य, स्वच्छता पोषण दिवस पर टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाते है। साथ ही स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रत्येक दिन टीकाकरण सेवायें निःशुल्क दी जाती है।
आज दिन मंगलवार को 181 टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण सेवायें दी जायेंगी
इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. विक्रांत चौहान ने बताया कि आज दिन मंगलवार को दमोह जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कुल181 टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण सेवायें दी जायेंगी। डॉ. चौहान ने0 से5 साल तक के सभी बच्चों के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि अपने निकटतम टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुचकर बच्चे का पूरा टीकाकरण समय पर करवायें और आस–पास के परिवारों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें।
