ग्रामीणों की मांगें जायज़, प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करेगा निराकरण- कलेक्टर श्री कोचर
पूर्व में स्वीकृत है सड़क निर्माण कार्य, जल्द होगी टेंडर प्रक्रिया
31 दिसंबर को ग्राम घोघरा में समाधान शिविर का आयोजन
कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने बताया, ग्रामीण-जनों द्वारा उन्हें फोन कर अवगत कराया गया था कि ग्राम घोघरा में विभिन्न समस्याओं के कारण लोग मतदान नहीं कर रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों को ग्राम घोघरा भेजा गया, जहाँ समस्याओं की वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया मैने स्वयं ग्राम का दौरा कर स्थिति को प्रत्यक्ष रूप से देखा। उन्होंने बताया गाढ़ाघाट से घोघरा तक लगभग 08 किलोमीटर का मार्ग अत्यंत खराब अवस्था में है, जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन, शिक्षा तथा गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होने ग्रामीणों को अवगत कराया कि संबंधित सड़क निर्माण कार्य पूर्व में ही स्वीकृत हो चुका है तथा शीघ्र ही टेंडरिंग प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। साथ ही बिजली, सड़क और पानी से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने बताया 31 दिसंबर को अपरान्ह 03 बजे से रात्रि तक ग्राम घोघरा में एक विशेष शिविर लगाया जाएगा, जिसमें 08 से 10 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर के दौरान अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर श्री कोचर स्वयं रात्रि में ग्राम में रुकेंगे तथा नववर्ष का प्रवेश भी ग्राम घोघरा से करेंगे।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा, ग्रामीणों की समस्याएं पूरी तरह जायज़ हैं और यह लोकतंत्र की शक्ति को दर्शाता है कि उन्होंने अपनी बात सही तरीके से उठाई है। एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उनका कर्तव्य है कि इन समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक टीम ग्रामीणों द्वारा बताई गई सभी समस्याओं का नियमानुसार और समयबद्ध निराकरण करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।


