मतदाताओं का उत्साह लोकतंत्र की मजबूती का परिचायक- कलेक्टर श्री कोचर कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बावजूद मतदान में दिखा जबरदस्त उत्साह

0
Spread the love

दोपहर 1 बजे तक मतदान 50 प्रतिशत के पार, महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया, सुबह से ही तेज सर्दी और घने कोहरे के बावजूद पटेरा और कुम्हारी क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने के बावजूद सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं और मतदाता पूरे जोश के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आए।

            कलेक्टर श्री कोचर ने बताया, दोपहर 01 बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 50 प्रतिशत को पार कर चुका है। इसमें 45 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने मतदान किया, जबकि 54 प्रतिशत से अधिक पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं। यह आंकड़े क्षेत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता और विश्वास को दर्शाते हैं।

             उन्होंने बताया घोघरा गांव में भी अब मतदाता मतदान के लिए कतारों में लग गए हैं। यहां पहले महिलाओं को मतदान के लिए प्राथमिकता दी गई, जिसके बाद पुरुष मतदाता भी वोटिंग कर रहे हैं। इससे यहां भी अच्छी मतदान प्रतिशत की उम्मीद है, कुल मिलाकर पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न हो रहा है तथा मतदाताओं का उत्साह लोकतंत्र की मजबूती का परिचायक है। 

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *