पथरिया की ग्राम पंचायत देवरान एवं निबौरा में मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न

0
Spread the love

दमोह : 29 दिसम्बर 2025

            राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत जनपद पथरिया की ग्राम पंचायत देवरान एवं निबौरा कला मैं मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सुचारू रूप से संपन्न हुआ। एसडीएम निकेत चौरसिया ने बताया  देवरान के मतदान केंद्र क्रमांक 130 के कुल 708 मतदाताओं में 584 एवं मतदान केंद्र क्रमांक 131 के 669 मतदाताओं में 461 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

            इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 121 निबोरा कला में कुल मतदाता 647 में 545 मतदाताओं और मतदान केंद्र क्रमांक 122 मैं 674 मतदाताओं में 541 मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *