वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा शांति धाम, ग्राम पंचायत नहीं करवा रही पुनर्निर्माण

0
Spread the love

बारिश में अंतिम संस्कार करना बना बड़ी परेशानी ग्रामीणों में आक्रोश

धन कुमार विष्वकर्मा

तेंदुखेड़ा—–तेंदुखेड़ा से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सुनवाई उमरिया के आश्रित ग्राम दातिपुरा क्षेत्र का शांति धाम वर्षों से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ है, इसके टीन शेड हवा में उड़ गए थे और लोहे के खम्भे तिरछे हो गए हैं।लेकिन जिम्मेदार ग्राम पंचायत द्वारा आज तक उसका पुनर्निर्माण नहीं कराया गया। शांति धाम की छत पूरी तरह उड़ चुकी है, जिससे बारिश के समय अंतिम संस्कार करने में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दौरान शव को खुले में रखना मजबूरी बन जाती है, जिससे न केवल धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं बल्कि परिवारजनों को मानसिक पीड़ा भी सहनी पड़ती है। कई बार अंतिम संस्कार को बीच में रोकना पड़ता है या तिरपाल लगाकर जैसे-तैसे कार्य संपन्न करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर वे कई बार सरपंच और सचिव को लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच व सचिव मनमानी रवैया अपनाए हुए हैं और जनहित की इस आवश्यक समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे।


शांति धाम जैसे संवेदनशील स्थल की अनदेखी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही शांति धाम का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन और ग्राम पंचायत इस ओर कब तक ध्यान देती है और ग्रामीणों को इस समस्या से राहत मिलती है या नहीं।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *