तेन्दूखेड़ा बस स्टैंड पर अव्यवस्था, दुकानदारों की लापरवाही से हादसे का खतरा
तेंदुखेड़ा—
तेन्दूखेड़ा नगर के बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानदारों की लापरवाही के चलते अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है। दुकानों के सामने मनमाने ढंग से दोपहिया व चारपहिया वाहन खड़े करवा दिए जाते हैं, जिससे बसों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। तंग रास्ते और अवैध पार्किंग के कारण बसों को मोड़ने में दिक्कत होती है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
बस स्टैंड पर दिनभर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है, ऐसे में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से यात्रियों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है। जब बस जबलपुर से आती है तो यात्री प्रतिक्षलय के पीछे एक मोड़ है और उसी मोड़ पर कुछ दुकाने खुली रहती है उन दुकानों के सामने शाम केसमय अक्सर चार पहिया दो पहिया वाहन खड़े रहते हैं जिससे बसों को मुड़ने में बहुत दिक्कत होती हैयहां तक बस को पूरी तरह खड़ा करना पड़ता हैफिर कहि जाके ट्राफिक सही होता है।यह नजारा रोज का रहता है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन और नगर परिषद को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
लोगों ने मांग की है कि बस स्टैंड क्षेत्र में अवैध पार्किंग पर तत्काल रोक लगाई जाए, दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए जाएं तथा नियमित रूप से यातायात पुलिस व नगर परिषद की निगरानी की जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले व्यवस्था सुधारी जा सके।


