पथरिया में 195 करोड़ की लागत वायपास रिंग रोड निर्माण, दो फ्लाई ओवर ओवरब्रिज शामिल होंगे, एक बोतराई की तरफ और दूसरा दूसरी दिशा में इन दोनों के बनने से ही रिंग रोड का काम पूरा होगा-राज्यमंत्री लखन पटैल
अटल जी ने अपना पूर्ण जीवन राष्ट्र और देश के लिये समर्पित
कर दिया-भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के
जन्म दिवस पर अटल वाटिका का हुआ लोकार्पण
दमोह: 24 दिसम्बर 2025
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद करना चाहता हूँ कि उन्होंने फतेहपुर में रिंग रोड की स्वीकृति दे दी, जिसका पथरिया में 195 करोड़ की लागत से वायपास निमार्ण किया जायेगा। इस परियोजना में दो फ्लाई ओवर ओवरब्रिज शामिल होंगे। एक बोतराई की तरफ और दूसरा दूसरी दिशा में इन दोनों के बनने से ही रिंग रोड का काम पूरा होगा। अगले 3-4 महीनों में सर्वे पूरा करके इसका टेंडर निकालने की कार्रवाही की जाएगी। रिंग रोड बनने से अगले 5 वर्षों में पथरिया का काफी विस्तार होगा। जैसे ही सड़क का काम शुरू होता है, आसपास नए घर और बसावट आने लगती है, जिसे वे ‘असली विकास’ कह रहे हैं। इससे आसपास के गाँवों के आवागमन में भी काफी सुधार होगा। यहाँ पर पथरिया में अभी तक कोई पार्क नहीं था। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म दिवस है और उनके नाम पर अटल वाटिका का आज लोकार्पण हुआ। इस आशय के विचार प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने अटल वाटिका के लोकार्पण समारोह के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा, पूर्व विधायक सोनाबाई, पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष खरगराम पटैल, संतोष दुबे, जमना जैन, अमित बजाज, सुखई दाऊ, प्रेम पटैल, गौरव पटैल, सुरेश पटैल, योगेन्द्र चौधरी, पार्षद गण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, सम्मानीय मीडियाजन मौजूद थे।
पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटैल ने नगर परिषद के अध्यक्ष और सभी पार्षदों को भी बहुत-बहुत बधाई देते हुये कहा एक योजना पूरे पथरिया की बनाएं और पथरिया की पूरी योजना बनाकर के जहाँ-जहाँ पर बहुत आवश्यक काम है, सबसे पहले उन कामों को लेकर के व्यवस्था करेंगे कि बहुत जल्दी वह कार्य पूर्ण हो जाये। यह पथरिया का पहला पार्क है और यह पार्क अच्छा हो, यह सबकी कल्पना है। उन्होंने कहा आने वाले समय में हमारे पास जितना भी समय है, उस समय में आपको काम करके दिखाना है और इसके लिए थोड़े कड़े फ़ैसले करने पड़ेंगे, कड़े निर्णय लेने पड़ेंगे। उन्होने कहा भगवान बड़ी मुश्किल से ऐसे अवसर देता है जब किसी को पदाधिकारी बनाता है और ज़िम्मेदारी देता है और उस समय आपने क्या काम किया यह हमेशा याद किया जाता है।
राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा पथरिया के विकास में एक नया आयाम जोड़ने का जो काम मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया है उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। आने वाले समय में नया वर्ष लगने वाला है मेरी ओर से सभी नगरवासियों को, विधानसभा वासियों के लिए नए वर्ष की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनायें।
जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा, इस पार्क का लोकार्पण बहुत दिनो से प्रतीक्षारत था, लेकिन आज पार्क का लोकार्पण पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया है, यह पार्क आज से आम जनता के लिए खुल जायेगा। अटल जी ने अपना पूर्ण जीवन राष्ट्र और देश के लिये समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मुक्त जो सुशासन देने की जो सरकार में निर्णय हुआ उसे जोड़ा गया, किसानों के लिये क्रेडिट कार्ड, उत्तर से लेकर दक्षिण तक और दक्षिण से लेकर उत्तर तक और पूरव से लेकर पश्चिम तक पूरे राष्ट्र का बांधने के लिये सड़कों का निर्माण कराने कार्य किया, देश को एक सूत्र में बांधने एवं देश को परम वैभव तक पहुंचाने का एक रास्ता बनाया था।
गौरव पटेल ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल वाटिका का लोकार्पण किया गया, निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी उनके आदर्शो को समझेगी, अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि विपक्ष के लोग भी उनके कायल थे उनकी प्रशंसा करते थे, उन्होने प्रधानमंत्री रहते हुए ऐसे कार्य किये जो आज भी देश को एक नई दिशा देने का कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम के पूर्व पशुपालन राज्यमंत्री लखन पटैल ने अटल वाटिका का लोकापर्ण किया वाटिका में पौधारोपण किया और छोटे बच्चों के खेलने लगाये गये झूले आदि का जायजा लिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल प्रजापति ने किया।


