मानव सेवा ही परम धर्म है”पंजाबी महिला विकास समिति दमोह की महिलाओं ने श्री गुरु गोविंद सिंह पार्क में क्रिसमस और न्यू ईयर की खुशी में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया
दमोह : 24 दिसम्बर 2025
“मानव सेवा ही परम धर्म है” इसी पंक्ति को चरितार्थ करते हुए पंजाबी महिला विकास समिति दमोह की महिलाओं के द्वारा आज श्री गुरु गोविंद सिंह पार्क में क्रिसमस और न्यू ईयर की खुशी में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया, इसका मुख्य उद्देश्य यही था कि इस समय दमोह शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, अतः ठंड से बचाव के लिए गरीबों को मानव सेवा के तहत गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जाये जिसमें पंजाबी समाज की बहुत सी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस नेक कार्य के लिये नए साल की शुरुआत में और भी अच्छे काम करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पंजाबी महिला विकास समिति की चेयरपर्सन डॉ रितु दुआ अध्यक्ष श्रीमती सोनिया अरोरा उपाध्यक्ष अनीता वाधवा सचिव शुची अरोरा के साथ अन्य सदस्य मंजू मोंगिया नीटो गांधी अनमोल गांधी ,श्वेता सरीन, शिल्पा पायल खत्री रावत और अन्य सदस्यों की भी मौजूदगी रही।
