श्रद्धेय अटल जी की जन्मजयंती पर 2474 पंचायत भवनों को बनाने का सौभाग्य मुझे और मेरे विभाग को मिल रहा

0
Spread the love

तीन साल में यह कोशिश है कि हमारी हर पंचायत भवन अगर ई-पंचायत के लायक हो

जाए तो वह अच्छा साबित होगा-पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटैल

अतिपिछड़ी जनजातियां बैगा, भारिया, सहरिया

100 की आबादी के उनके गांव इससे जुड़ेंगे

स्कूली, महाविद्यायलीन छात्र-छात्राएं आमजन जरारूधाम आयें अटल पथ में चलकर

जरारूधाम गौ-अभ्यारण का आनंद ले

हटा जनपद पंचायत परिसर में 196 करोड़  से अधिक राशि  से बनने वाले  

अटल सुशासन भवन और

 28 सामुदायिक भवनों सहित अन्य निर्माण कार्यो का हुआ भूमिपूजन

दमोह: 24 दिसम्बर 2025‍

            हटा के लोगों को हदय से बधाई कि उनको एक सुव्यवस्थित जनपद का भवन मिलेगा। श्रद्धेय अटल जी की जन्मजयंती पर 2474 पंचायत भवनों को बनाने का सौभाग्य मुझे और मेरे विभाग को मिल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभारी हूं कि उन्होंने पंचायत को उसके पंचम वित्त के लिए लगभग 6000 करोड़ रूपये इस बार दिए थे । दिसंबर 2026 तक मध्य प्रदेश का कोई भी गांव ऐसा नहीं होगा, जहां कोई कहे कि हमारे पास मरघट (श्मशान) की जमीन नहीं है, फेंसिंग नहीं है। अतिक्रमण होगा तो उसको भी हटाने का काम हम करेगे। तीन साल में यह कोशिश है कि हमारी हर पंचायत भवन अगर ई-पंचायत के लायक हो जाए तो वह अच्छा साबित होगा। उसमें हमने कुछ रिफॉर्म्स किए हैं, पंचायत में ही दस्तावेजों की सर्टिफाइड कॉपी और खसरा-खतौनी आदि उपलब्ध हो जाए, उस पर भी एक अभिनव कार्य पंचायत विभाग कर रहा है। इस आशय के विचार प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने 196 करोड़  रूपये से अधिक की लागत से बनने वाले अटल सुशासन भवन हटा और हटा जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत 28 सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करते हुये व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल, हटा विधायक उमादेवी खटीक, जनपद अध्यक्ष हटा गंगाराम पटेल, पूर्व विधायक पी.एल तंतुवाय, शिवचरण पटेल, गोपाल पटेल ,सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी रही

            पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, प्रधानमंत्री सड़क का चौथा चरण शुरू हो गया है, जिसमें 500 की आबादी के गांव जुड़ेंगे और जो अति पिछड़ी जनजातियां हैं बैगा, भारिया, सहरिया अगर वे हैं, तो फिर 100 की आबादी के उनके गांव इससे जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनके लिए अलग से व्यवस्था दी है। उनको जो प्रधानमंत्री आवास है, ‘जनमन’ योजना के तहत उनको 2 लाख रूपये दिए जा रहे हैं, क्योंकि वे बहुत छोटी संख्या में रहते हैं और दूर-दूर तक रहते हैं। नरसिंहपुर जिले में सबसे लंबी और सबसे महंगी उनके लिए एक सड़क बनी है, 33 करोड़ की यहां आबादी है कुल 422, तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है।

            पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा स्कूली, महाविद्यायलीन छात्र-छात्राएं और आम नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, महिलाएं आदि जरारूधाम आये अटल पथ में चलकर जरारूधाम गौ-अभ्यारण का आनंद ले सकते है।

            पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था सबका साथ, सबका विकास यह सच साबित हुआ, ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के माध्यम से कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह सभी भवन अत्याधुनिक सुविधाओं और भविष्य की संभावनाओं को देखते बनाये जाने हैं, अब विकास के पैमाने बदल गए हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ की इस वर्ष पांचवे वित्त का पर्याप्त पैसा है, पंचायते स्वाबलंबी बने और रोज़गार को सृजन करे इसके लिए स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के लिए कार्य करना होगा, पंचायत से बेहतर रिकार्ड रखने की कोई दूसरी संस्था देश मे नही हो सकती है।

            हटा विधायक उमादेवी खटीक ने सरकार की ओर से लगातार विकास किये जाने की जानकारी दी। हटा जनपद सीईओ संजीव गोश्वामी ने भवनों की लागत और संरचना की जानकारी देकर आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक माधव पटेल ने किया।

            इस अवसर पर नरेंद्र बजाज, गोपाल पटेल, डॉ.आलोक गोस्वामी, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे, बहादुर पटेल, प्रदीप गुप्ता, सौरभ नेमा, राजकुमारी छिरोलया, मनीष तंतुवाय, मोहनी जैन, अनिता खरे, लक्ष्मण प्रसाद तिवारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और और अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी रही। .    

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *