आज बहुत बड़ा दिन हैं जिसमें SIR के पहले चरण के कार्य के बाद प्रारूप मतदाता सूची का प्रारूप तैयार किया गया-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कोचर
आगे भी इसी प्रकार से पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करते हुए आने वाले चरण में 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करेंगे
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
दमोह : 23 दिसम्बर 2025
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एसआईआर के सबंध में राजनैतिक दलों की बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी दी। इस दौरान उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मीना मसराम विशेष रूप से मौजूद रही।
कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा कि आज का दिन दमोह जिले के लिए लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाया जा रहा हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के साथ बैठक की हैं और सभी को प्रारूप मतदाता सूची की एक एक प्रति भेंट की है, इसके अलावा ASDR भी सूची प्रदान की गई हैं।
उन्होंने कहा पहले जिले में 1184 मतदान केंद्र थे इसमे 156 नए मतदान केंद्र जुड़ गए हैं अब जिले में 1340 मतदान केंद्र हो गए हैं। अतः नए मतदान केंद्रों की पूरी जानकारी भी दी गई है। इस प्रकार तीनों चीजे राजैनतिक दलों को दी गई हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आज से ही नोटिस, दावे और आपत्तियों का समय प्रारंभ हो गया है जिसके संबंध में अलग-अलग वीडियो जारी कर जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा आज बहुत बड़ा दिन है जिसमे SIR के पहले चरण के कार्य के बाद जो प्रारूप मतदाता सूची बनी है उसका प्रारूप तैयार करके सूची सभी दलों को सोप दी गई हैं।
उन्होंने कहा आज मैं मन की भावनाओं के साथ सभी बी एल ओ, सहयोगी, सुपरवाइजर और निर्वाचन के काम में लगे सभी कर्मचारियों-अधिकारियों को ह्रदय से धन्यवाद और आभार देना चाहता हूं। 04 नवंबर से 18 दिसंबर तक सभी ने जो काम किया है, दिन रात मेहनत कर कर यह स्थिति निर्मित की हैं कि आज हम सफलतापूर्वक करकर मतदाता प्रारूप सूची जनरेट कर देने में सफल हुए हैं।
उन्होंने कहा सभी को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं और आशा करता हूँ की आगे भी इसी प्रकार से पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करते हुए आगे आने वाले चरण में 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन करेंगे।
इस दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को दमोह जिले की चारो विधानसभाओं की प्रारूप मतदाता सूची, 156 नवीन मतदान केंद्र सहित सभी मतदान केंद्रों की सूची, प्रारूप मतदाता सूची सॉफ्ट कॉपी CD में, ASDR मतदाताओं की सूची सॉफ्ट कॉपी CD में उपलब्ध कराई गई हैं।
SIR प्रक्रिया की सभी प्रकार की जानकारी जिसमें कुल मतदाता, मैप मतदाता, नो मैपिंग मतदाता, सभी ASDR मतदाताओं की अलग-अलग कैटेगरी में संख्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।



