परिसीमन के संबंध में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन तहसील कार्यालय में  ज्ञापन सौंपकर भाजपा ने दर्ज कराई आपत्ति

0
Spread the love

 

दमोह – भारतीय जनता पार्टी दमोह जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी एवं नगर पालिका के भाजपा पार्षद तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम आर.एल. बागरी को 10 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा कि परिसीमन का उद्देश्य शहर के समग्र विकास और नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना होता है, लेकिन नगर पालिका द्वारा किए गए वर्तमान परिसीमन में इन बातों का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि परिसीमन प्रक्रिया में कई व्यावहारिक और जनहित से जुड़े पहलुओं की अनदेखी की गई है।
ज्ञापन के माध्यम से भाजपा द्वारा परिसीमन में खामियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए पुनर्विचार की मांग की गई। भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि परिसीमन को इसी तरह लागू किया गया तो इससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष संजय सेन, राघवेंद्र सिंह परिहार, मनीष तिवारी, जिला मंत्री भरत यादव, जिला कार्यालय मंत्री देवकीनंदन पटेल, जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चाध्यक्ष प्रिंस जैन, पार्षद गणेश जाटव, विजय जैन, मनीष शर्मा, रधु श्रीवास्तव, हिना पारोचे, धीरज घारू, संजय पटेल, सोमिल हजारी, संतोष रोहित, रीतेश सोनी, हरि रजक, राजुल चौरहा, भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *