कलेक्टर श्री कोचर सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर के तहत ग्राम नयागांव पहुंचे और सीधे ग्रामवासियों से रूबरू हुए*
*कलेक्टर श्री कोचर ने इस दौरान प्रत्येक आवेदनों पर की सुनवाई*
दमोह : 22 दिसंबर 2025
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सुशासन सप्ताह अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर के तहत आज रात विकासखंड दमोह की ग्राम पंचायत अधरोटा के *आदिवासी बाहुल्य* ग्राम नयागांव पहुंचे और सीधे ग्रामवासियों से रूबरू हुए। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा आधार कार्ड सभी के बने है, जिनके नहीं बने है या सुधार होना है कलेक्टर कार्यालय आ जाए उनके आधार में सुधार कराया जाएगा। राशन पर्ची की शिकायतों को सुना। सुषमा की राशन पर्ची को देखा और संबंधित अधिकारी को सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जाति प्रमाण पत्र बनवाने का काम किया जाएगा। आप सचिव को अपने दस्तावेज दे दें कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा 37 बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बन जाएं सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान ग्रामीणों के आवेदनों की सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री कोचर ने इस दौरान प्रत्येक आवेदनों पर सुनवाई की। रवि गौड़ की निशक्तता पर इलाज के लिए कलेक्टर श्री कोचर ने कहा इन्हें दमोह लेकर आए, इनका चेकअप कराकर इलाज कराया जाएगा।
इस अवसर पर सी. ई. ओ. जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम आर एल बागरी, जीएम जल निगम गौरव सराफ, डीईओ ट्राईवल अदिति शांडिल्य, सीईओ जनपद दमोह हलधर मिश्रा,नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं, ग्रामीणजन मौजूद थे।



