दमोह में सांसद खेल महोत्सव के तहत लोकसभा स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित
दमोह : 21 दिसम्बर 2025
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी के नेतृत्व में आयोजित लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत लोकसभा स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 120 पहलवानों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है और ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने दमखम और तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया। अंत में विजेता एवं प्रतिभागी पहलवानों को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और युवाओं को खेलों से जोड़ना है।
इस अवसर पर सतीश तिवारी, महेश पटेल, संजय सेन, अमित बजाज, करण सिंह, भरत सिंह, विनीता सिंह कोलस्ते, श्यामा उर्रेती, रिंकू गोस्वामी, संदीप शर्मा, महेंद्र राठौर, डब्बू श्रीवास्तव, राजेंद्र चौरसिया, रमाकांत वाजपेई, कविता राय, कृष्णा पटेल, धीरेंद्र तिवारी, जय हजारी, वीरेंद्र सोनी, सृजन असाटी, अशोक पटेल सहित समस्त पीटीआई, कुश्ती प्रेमी एवं बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।



