राज्यमंत्री श्री पटेल ने बटियागढ़ विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम जांगुपुरा का किया भ्रमण
राज्यमंत्री ने पशुपालकों से की चर्चा
दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण का निरीक्षण किया
दमोह : 20 दिसम्बर 2025
पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल द्वारा बटियागढ़ विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम जांगुपुरा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरणका निरीक्षण किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने पशुपालक हरगोविंद आदिवासी एवं भगत सिंह आदिवासी के निवास पर पहुँचकर अभियान के अंतर्गत दी जा रही जानकारी के संबंध में पशुपालकों से चर्चा की। उन्होंने दूध उत्पादन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किसानों से सेक्स सॉर्टेड सीमन के माध्यम से पशुओं का गर्भाधानकराने का आग्रह किया, जिससे नस्ल उन्नयन एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो सके।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा किसानों एवं पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनमें दूध उत्पादन को दुगना करना एक प्रमुख उद्देश्य है। इसी क्रम में 31 दिसम्बर 2025 तक दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का द्वितीय चरण संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान, संतुलित पशु आहार एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार पशुपालकों को उनके उत्पादित दूध का उचित मूल्य दिलाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए दुग्ध समितियों का गठन किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश में 52,000 दुग्ध समितियों के गठन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।



