शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबेरा में 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन
दमोह : 21 दिसम्बर 2025
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबेरा में 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित अतिरिक्त कोचिंग कक्षाओं के दौरान थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, बंटी दुबे, राजेश सिंघई और मोंटू बाजपेई विद्यार्थियों के बीच पहुंचे।
विद्यार्थियों को उनके विषय-संबंधी प्रश्नों के उत्तर देकर जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें प्रोत्साहित किया। यह आयोजन छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करनें और उन्हें स्थानीय नेतृत्व से जोड़ने का एक प्रयास किया।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य मोहन सेन, नंदकिशोर बाजपेई और राहुल शर्मा की उपस्थिती रही।

